
Saakshi IPO Listing: इस IPO से पहले दिन ही 59364 रुपये की कमाई, जिनको मिला शेयर लगी लॉटरी!
AajTak
Saakshi Medtech and Panels IPO Details: लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी बरकरार है और कुछ ही देर में अपर सर्किट लग गया. इस शेयर के लिए 5 फीसदी का अपर सर्किट निर्धारित है. शेयर 153.30 रुपये पर पहुंच गया है.
मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल्स और मेडिकल एक्स-रे सिस्टम बनाने वाली कंपनी साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स (Saakshi Medtech and Panels) की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई.
साक्षी मेडटेक एंड पैनल्स के शेयरों की NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हुई. जबर्दस्त लिस्टिंग गेन (Listing Gain) से निवेशक गदगद हो गए. आईपीओ निवेशकों को करीब 51 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है. यही नहीं, लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी बरकरार है और कुछ ही देर में अपर सर्किट लग गया. इस शेयर के लिए 5 फीसदी का अपर सर्किट निर्धारित है. शेयर 153.30 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 58 फीसदी का प्रॉफिट हो रहा है.
शानदार लिस्टिंग से निवेशक खुश
बता दें, Saakshi Medtech and Panels के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था, IPO कुल 91 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने भी जमकर पैसे लगाए थे, और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 75 गुना से अधिक भरा था. इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 37.35 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 200.78 गुना और खुदरा निवेशकों का 75.88 गुना भरा था.
रिटेल निवेश को एक लॉट के लिए 1,16,400 रुपये लगाने थे. अगर निवेशकों में आईपीओ में शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें लिस्टिंग के साथ ही 51 फीसदी यानी 59,364 रुपये का मुनाफा हुआ है. साथ ही उसके बाद 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.
लिस्टिंग के बाद शेयर में लगा अपर सर्किट

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












