
Ryan Campbell: जिंदगी की जंग लड़ रहा ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, आईसीयू में है एडमिट
AajTak
रयान कैंपबेल ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो वनडे इंटरनेशनल मुकाबलोे में भाग लिया था. वह 2017 से नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद पर हैं.
क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. नीदरलैंड्स टीम के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रयान कैंपबेल की हालत चिंताजनक बनी हुई है. शनिवार को दिल का दौड़ा पड़ने के बाद कैंपबेल को यूके एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह आईसीयू में एडमिट हैं. कैंपबेल की उम्र 50 साल है.
कैंपबेल को उस समय दिल का दौड़ा पड़ा था, जब वह शनिवार को अपने बच्चों के साथ बगीचे में खेल रहे थे. फिर मंगलवार सुबह को पता चला है कि वह कोमा में हैं. कैंपबेल फिलहाल अपने दम पर ठीक से सांस लेन की भी स्थिति में नहीं है. डॉक्टर्स उनकी सेहत पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (WA)क्रिकेट की सीईओ क्रिस्टीना मैथ्यूज ने कहा, 'सप्ताह के अंत में दिल का दौरा पड़ने के बाद रयान की नाजुक हालते के बारे में सुनकर डब्ल्यूए क्रिकेट सदमे में है. सभी WA क्रिकेट कर्मचारियों, खिलाड़ियों और क्रिकेट समुदाय की ओर से मैं इस समय रयान, उनकी पत्नी लेओन्टिना और उनके परिवार को सांत्वना देती हूं. हम जानते हैं कि उनकी अच्छी देखभाल हो रही है, ऐसे में उम्मीद है कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.'
2017 में कोच बने थे कैंपबेल
रयान कैंपबेल को अप्रैल 2017 में नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में भी उन्होंने अपनी टीम को कोचिंग दी थी. एक सप्ताह पहले ही अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मिलने अपने घरेलू शहर पर्थ गए थे. बाद में वह वापस यूरोप आ गए थे.
हॉन्गकॉन्ग के लिए भी खेला क्रिकेट

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












