
RSS के साथ 2 घंटे बैठक, हार पर बात..., फडणवीस के अगले कदम पर लग रहे कयास
AajTak
नागपुर में फडणवीस के आवास पर गुरुवार को एक बैठक हुई थी. इस दौरान आरएसएस के कई प्रमुख पदाधिकारी भी फडणवीस के आवास पहुंचे थे. इस बैठक के बाद फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. लेकिन इस बैठक में क्या बात हुई, अभी तक इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की थी. अब खबर है कि फडणवीस ने गुरुवार को तकरीबन दो घंटे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. इस बैठक के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
नागपुर में फडणवीस के आवास पर गुरुवार को एक बैठक हुई थी. इस दौरान आरएसएस के कई प्रमुख पदाधिकारी भी फडणवीस के आवास पहुंचे थे. इस बैठक के बाद फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. लेकिन इस बैठक में क्या बात हुई, अभी तक इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.
इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि आरएसएस के पदाधिकारियों ने फडणवीस को कुछ निर्देश या सलाह दी हो. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संघ पदाधिकारियों ने फडणवीस को इस्तीफा नहीं देते हुए सरकार में बने रहने की सलाह दी है.
क्या कहा था फडणवीस ने?
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए दो दिन पहले उपमुख्मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. उन्होंने एक बयान में कहा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी को जो झटका लगा उसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं, क्योंकि पार्टी का नेतृत्व मैं कर रहा था. मैं विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी को पूरा समय देना चाहता हूं. मैं बीजेपी आलाकमान से अनुरोध कर रहा हूं कि वे मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दें ताकि मैं आगामी चुनावों के लिए पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं.
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी सिर्फ 9 लोकसभा सीटें जीत सकी. वहीं उसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) 7 और 1 सीट जीत सके. राज्य की 48 सीटों में से एनडीए को सिर्फ 17 सीटें मिलीं. इंडिया ब्लॉक को 30 सीटों पर जीत मिली.

नितिन नबीन ने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी. मोदी ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे उनका कार्यकर्ता हैं. यह बदलाव पार्टी में एक नई शुरुआत के रूप में माना जा रहा है. सुनिए पीएम मोदी और क्या बोले.

बीजेपी को जल्द ही सबसे कम उम्र का अध्यक्ष मिल जाएगा. नितिन नबीन को इस जिम्मेदारी भरे पद के लिए चुना गया है और उनका नाम आधिकारिक रूप से सुबह 11.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में घोषित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण दिन पर नितिन नबीन ने दिल्ली के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने गुरूद्वारा बंगला साहिब, झंडेवालान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर BJP मुख्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया.

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. मंगलवार को नितिन नबीन दिल्ली के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की और अब 11:30 बजे बीजेपी मुख्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.










