
Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली भी होंगे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर? जानिए कैसे चुनी जाएगी भारतीय टीम
AajTak
भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. मगर इससे ठीक पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. साथ ही बताया है कि वर्ल्ड कप के लिए किस तरह टीम का सेलेक्शन होगा...
Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी अगली सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलनी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. मगर इसी साल जून में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी टी20 सीरीज है.
इसके बाद टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. फिर भारतीय खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी खेलना है. उसके बाद भारतीय टीम सीधे वर्ल्ड कप में उतरेगी. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा.
IPL में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम होगा
मगर इस वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली टी20 मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वर्ल्ड कप को लेकर इस सीरीज से ज्यादा महत्वपूर्ण IPL रहने वाला है. आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही वर्ल्ड कप के लिए टीम का सेलेक्शन होगा.
कोच द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम को जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है और उससे पहले अब यही आखिरी टी20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम भूमिका निभाएगा. बता दें कि आईपीएल मार्च और मई के बीच में खेला जाएगा.
...तो रोहित-कोहली भी हो सकते हैं वर्ल्ड कप से बाहर

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











