
Rohit Sharma-Virat Kohli: 'एक सीरीज खेल कर थक गए होंगे..', रोहित-विराट को आराम मिलने पर भड़के फैन्स
AajTak
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी-20 मैच की सीरीज़ होनी है. विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा नहीं है. लगातार खिलाड़ियों को आराम मिलता देख फैन्स भी अब खफा होने लगे हैं.
वेस्टइंडीज़ दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को यहां पर आराम दिया गया है. इसी को लेकर फैन्स में काफी गुस्सा है, क्योंकि सभी प्लेयर्स हाल ही में आराम से लौटे हैं. ऐसे में फैन्स का सोशल मीडिया पर सवाल है कि फिर से आराम क्यों मिल रहा है.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा उप-कप्तान बने हैं. जैसे ही टीम का ऐलान हुआ, उसके कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर यह एक मुद्दा बन गया.
BCCI to Rohit/Kohli after every series pic.twitter.com/TC3zLHxjIw
Rohit/Kohli when asked to take rest pic.twitter.com/n8AEYkUbOv
कई फैन्स ने ट्विटर पर लिखा कि क्या सीनियर प्लेयर्स एक-दो सीरीज के लिए ही उपलब्ध हैं. कई मीम्स बने जिसमें लिखा गया कि रोहित-विराट जैसे प्लेयर 1 सीरीज़ खेलकर ही थक गए. ट्विटर यूज़र्स ने इस तरह बार-बार ब्रेक को ही खिलाड़ियों की खराब फॉर्म और बड़े मौके पर टीम इंडिया के फेल बोने का जिम्मेदार बताया.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












