
Rohit Sharma Press Conference: 'जीवन में पहले भी मैं...' IPL में कप्तानी जाने पर छलका रोहित का दर्द, जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा
AajTak
इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. अब इसी मामले को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उनके साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी साथ रहे.
Rohit Sharma Press Conference Ajit Agarkar: इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. अब इसी मामले को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उनके साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी साथ रहे.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल, ईशान और बाकी खिलाड़ियों के पास अब भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका, जानिए मामला
IPL में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी है. इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया. इस पर रोहित ने कहा कि मेरे लिए यह कोई नया नही है. मैं इससे पहले भी कई कप्तानों के अंडर खेला हूं.
'मैं कप्तान था. फिर कप्तान नहीं रहा और अब कप्तान हूं'
रोहित ने कहा, 'मैं कप्तान था. फिर कप्तान नहीं रहा और अब कप्तान हूं. यह जीवन का हिस्सा है. सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा. यह एक शानदार अनुभव रहा है. अपने जीवन में पहले भी मैं कप्तान नहीं था और अलग-अलग कप्तानों के तहत खेला था. इससे कोई लेना-देना नहीं है. मैंने हमेशा वही करने की कोशिश की है जो एक खिलाड़ी के तौर पर जरूरी है और मैंने पिछले एक महीने में ऐसा करने की कोशिश की है.'
अजीत अगरकर ने कहा, 'रोहित एक शानदार कप्तान रहे हैं. 50 ओवर के वर्ल्ड कप और इस (टी20) वर्ल्ड कप के बीच 6 महीने के दौरान, हमें कुछ निर्णय लेने थे इसमें कोई संदेह नहीं है. मुझे पता है कि हार्दिक ने कुछ सीरीज में नेतृत्व किया है. लेकिन रोहित शानदार रहे हैं.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












