
Rohit Sharma on World Cup Super 8 Match: 5 दिन में 3 मैच... कप्तान रोहित को नहीं बिल्कुल डर, बोले- कोई बहाना नहीं चलेगा
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 20 जून को खेलना है. यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. भारतीय टीम को सुपर-8 राउंड में 5 दिन के अंदर 3 मुकाबले खेलने हैं. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सुपर-8 स्टेज काफी व्यस्त होने वाला है, लेकिन उनके खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं.
Rohit Sharma on World Cup Super 8 Match: भारतीय टीम को अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में 5 दिन के अंदर 3 मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सुपर-8 स्टेज काफी व्यस्त होने वाला है, लेकिन उनके खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं.
भारतीय टीम सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला 20 जून को खेलेगी. यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश (22 जून को एंटीगा) और ऑस्ट्रेलिया (24 जून को सेंट लूसिया) के खिलाफ मैच खेलना है.
'यह कभी बहाना नहीं बनने वाला'
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कप्तान रोहित ने कहा, 'पहला मैच खेलने के बाद हम अगले दो मैच तीन या चार दिन के अंतराल में खेलेंगे. यह थोड़ा व्यस्त होने वाला है, लेकिन हम इन सभी चीजों के आदी हो चुके हैं. हम बहुत यात्रा करते हैं और बहुत खेलते हैं इसलिए यह कभी बहाना नहीं बनने वाला.'
भारतीय टीम ने सोमवार को लंबे प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, जिसमें विराट कोहली और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने सामान्य से अधिक समय नेट पर बिताया. भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की.
रोहित ने कहा, 'टीम में कुछ खास करने को लेकर बहुत उत्सुकता है. यह दूसरे चरण की शुरुआत करने का एक अच्छा तरीका है. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि हर कोई अंतर पैदा करना चाहता है और हम अपने कौशल सत्रों को काफी गंभीरता से लेते हैं. हर कौशल सत्र में हासिल करने के लिए कुछ होता है.'

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












