
Rohit Sharma, IND vs SA Test: गेंदबाजों से भी बेकार खेलते हैं रोहित शर्मा... अफ्रीका में हिटमैन हो जाते हैं 'फुस्समैन'
AajTak
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप नजर आए. पहली पारी में रोहित सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दूसरी पारी में तो कप्तान रोहित खाता भी नहीं खोल सके.
Rohit Sharma, India vs South Africa Test: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज में बेहद बुरा हाल देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप नजर आए.
मैच में सबसे पहले टॉस हारकर भारतीय टीम 245 रनों पर सिमट गई. सिर्फ केएल राहुल ही शतक लगा सके. उन्होंने 101 रनों की पारी खेली. मगर इस पारी में रोहित सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दूसरी पारी में तो कप्तान रोहित खाता भी नहीं खोल सके.
रबाडा ने रोहित को 14वीं बार बनाया शिकार
पहली पारी में रोहित को तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कैच आउट कराया था. फिर दूसरी पारी में रोहित संभलकर खेलना चाह रहे थे, लेकिन इस बार रबाडा दूसरे ही मूड में थे. उन्होंने रोहित को बोल्ड कर लगातार दूसरी बार अपना शिकार बनाया. बता दें कि रबाडा ने रोहित को टेस्ट में 14वीं बार अपना शिकार बनाया है.
अफ्रीकी जमीन पर रोहित हो जाते हैं फुस्स
हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा अफ्रीकी जमीन पर फुस्स नजर आते हैं. यह बात हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े खुद बता रहे हैं. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका में अब तक 5 टेस्ट (सेंचुरियन टेस्ट मैच मिलाकर) खेले, जिसकी 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं. उनका औसत भी 12.80 का रहा है, जो काफी खराब कहा जा सकता है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












