
Rohit Sharma IND vs PAK T20 World Cup: रोहित शर्मा ने टॉस के समय कर दी बड़ी गलती, प्लेइंग-11 में गिना दिए 13 खिलाड़ी
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में महामुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हो रहा है. मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसी दौरान रोहित ने एक गलती कर दी. उन्होंने प्लेइंग-11 बताने के दौरान ग्यारह नहीं, बल्कि 13 खिलाड़ी गिना दिए....
Rohit Sharma IND vs PAK T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों टीमों का यह पहला मैच है. मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
मगर टॉस के समय कप्तान रोहित ने एक बड़ी गलती कर दी, जिसे फैन्स ने लाइव सुना और ट्रोल करना शुरू कर दिया. रोहित ने प्लेइंग-11 बताने के दौरान ग्यारह नहीं, बल्कि 13 खिलाड़ी गिना दिए. उनका यह बयान भी सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और लीग मीम्स बनाने लगे.
रोहित ने प्लेइंग-11 की बजाय गिना दिए 13 खिलाड़ी
दरअसल, टॉस के दौरान सभी टीमों के कप्तान को अपनी प्लेइंग-11 बतानी होती है. इसी दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 11 की बजाय 13 खिलाड़ी गिना दिए. रोहित ने कहा कि इस मैच में '7 बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर' के साथ खेल रहे हैं. यदि इन्हें गिना जाए, तो 11 की बजाय ये 13 प्लेयर होते हैं.
इस तरह यूजर्स ने किया कमेंट कर लिए मजे
इसको लेकर एक यूजर ने कमेंट किया, 'रोहित ने कहा कि मैच में हम 7 बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ खेल रहे हैं. ये ठीक नहीं है रोहित भैया.' वहीं एक अन्य यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए कहा, 'ये तो विज्ञान के भी आगे निकल गया.'

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












