
Roger Binny BCCI President: रोजर बिन्नी आज बनेंगे बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, आईपीएल ऑक्शन को लेकर भी होगा बड़ा फैसला
AajTak
बीसीसीआई की मंगलवार (18 अक्टूबर) को मुंबई में वार्षिक आम बैठक (AGM) होने जा रही है. इस दौरान भारत रोजर बिन्नी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह बोर्ड का अध्यक्ष पद संभालेंगे. बीसीसीआई एजीएम के बाद आईपीएल संचालन परिषद की बैठक भी होगी, जिसमें आईपीएल 2023 की नीलामी तिथि पर फैसला किया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की मंगलवार (18 अक्टूबर) को मुंबई में वार्षिक आम बैठक (AGM) होने जा रही है. इस दौरान 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यरोजर बिन्नी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह बोर्ड का अध्यक्ष पद संभालेंगे. रोजर बिन्नी समेत भावी पदाधिकारियों के लिए चुनाव महज औपचारिकता है क्योंकि सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. एजीएम में आईसीसी चेयरमैन पद को लेकर भी चर्चा होगी.
आईसीसी चेयरमैन का होने जा रहा चुनाव
आईसीसी चेयरमैन के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है. आईसीसी बोर्ड की 11 से 13 नवंबर के बीच मेलबर्न में बैठक होगी. बीसीसीआई के जो अन्य पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने जाएंगे उनमें सचिव जय शाह, आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष), राजीव शुक्ला (उपाध्यक्ष) और देवजीत सैकिया (संयुक्त सचिव) शामिल हैं. निवर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धूमल आईपीएल के नए अध्यक्ष होंगे.
क्या गांगुली के नाम पर होगा विचार?
गांगुली की बीसीसीआई से बहुचर्चित विदाई को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी खूब चर्चा हुई और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आईसीसी के शीर्ष पद के लिए इस पूर्व कप्तान के नाम पर विचार किया जाता है या नहीं. जिन अन्य नामों पर चर्चा चल रही है उनमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन शामिल है.
श्रीनिवासन चुनाव लड़ने की पात्रता रखते हैं लेकिन यह देखना होगा कि उनकी उम्र को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें अपना समर्थन देता है या नहीं. श्रीनिवासन की उम्र 78 वर्ष है. अनुराग ठाकुर के आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान व्यस्त रहने की संभावना है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












