
Rishabh Pant-Isha Negi: ऋषभ पंत को टीम इंडिया की कमान, गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने शेयर किया स्पेशल मैसेज
AajTak
सिर्फ 24 साल की उम्र में ऋषभ पंत के हाथ में टीम इंडिया की कमान सौंप दी गई है. साउथ अफ्रीका सीरीज़ में ऋषभ ही कप्तान हैं, जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने एक मैसेज शेयर किया है.
भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs Sa) के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ का आगाज़ गुरुवार से हो रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मैच होना है और हर कोई इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है. ये मैच स्पेशल है क्योंकि टीम की कमान 24 साल के ऋषभ पंत के हाथ में है. ऋषभ पंत को बुधवार को ही टीम का कप्तान बनाया गया, क्योंकि सीरीज़ के लिए कप्तान नियुक्त किए गए केएल राहुल चोट की वजह से सीरीज़ से बाहर हो गए. पंत कप्तान बने तो उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी रिएक्ट किया.
ईशा नेगी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह थैंकफुल, ग्रेटफुल और ब्लैस्ड फील कर रही हैं. ईशा नेगी की यह स्टोरी ऋषभ पंत के कप्तान घोषित किए जाने के बाद ही आई थी.
बता दें कि ईशा नेगी और ऋषभ पंत लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में जब आईपीएल 2022 हो रहा था, तब ईशा नेगी दिल्ली कैपिटल्स के कई मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंची थीं. ईशा नेगी की तस्वीरें, रिएक्शन सोशल मीडिया पर छाए रहे.
ऋषभ पंत के लिए एक खास बात ये भी है कि वह मूलरूप से भले ही उत्तराखंड के हैं, लेकिन उनका बचपन और क्रिकेट ट्रेनिंग दिल्ली में ही हुआ है. वह दिल्ली के लिए खेलते हैं, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और अब जब उन्हें टीम इंडिया की कमान दी गई है तब वह पहला मैच भी दिल्ली में ही खेल रहे हैं.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












