
Rishabh Pant Car Accident: मां के लिए सरप्राइज, कार की भयंकर टक्कर और चश्मदीदों की बातें... ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की पूरी कहानी
AajTak
स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का शुक्रवार को कार एक्सीडेंट हुआ, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. ऋषभ पंत को लेकर ताजा अपडेट क्या है, और यह घटना कैसे हुई. पूरी डिटेल्स जानिए...
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार (30 दिसंबर 2022) की सुबह कार एक्सीडेंट हुआ. 25 साल के ऋषभ दिल्ली से रूड़की जा रहे थे, जहां सुबह-सुबह उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. ऋषभ पंत को काफी गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उत्तराखंड के देहरादून में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है, बीसीसीआई उनपर नज़रें बनाए हुए है. ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर सुबह से अभी तक काफी अपडेट, बयान सामने आ चुके हैं. ऋषभ पंत के इस एक्सीडेंट को लेकर अभी तक क्या हुआ है और इस मामले में क्या-क्या हुआ है, यहां पूरी कहानी को जानिए... कब और कहां हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट? खेल जगत जब ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के निधन का शोक मना रहा था और शुक्रवार की सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. लेकिन इस बीच ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर आई, जिससे हर कोई चौंक गया. दिल्ली से रूड़की जा रहे ऋषभ पंत की गाड़ी हरिद्वार जिले के मंगलोर में डिवाइडर से टकरा गई. सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद ऋषभ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज़ गाड़ी से जा रहे थे, उन्हें पहले पास के ही अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भेजा गया.
क्लिक करें: भविष्य का लीडर, धोनी का उत्तराधिकारी... टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं ऋषभ पंत? ऋषभ पंत का जब एक्सीडेंट हुआ, तब वह गाड़ी खुद ही चला रहे थे. ऋषभ पंत का जब एक्सीडेंट हुआ, तब गाड़ी में भयंकर आग लग गई थी. वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले. इस बीच वहां खड़े स्थानीय लोगों ने ऋषभ पंत की मदद की और उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला, जले हुए कपड़ों को निकाला और अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की.
अपनी मां को सरप्राइज देने जा रहे थे ऋषभ ऋषभ पंत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था. 25 दिसंबर को टेस्ट सीरीज खत्म हुई, जिसके बाद ऋषभ पंत दुबई गए थे. ऋषभ पंत ने यहां पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी वाइफ साक्षी धोनी के साथ क्रिसम पार्टी की थी. इसके बाद वह भारत लौटे थे, 29-30 दिसंबर की दरम्यानी रात ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे, जहां वह अपनी मां सरोज पंत को सरप्राइज़ करने पहुंच रहे थे. इसी बीच देर रात को ड्राइव करते हुए ऋषभ पंत की आंख लग गई थी और वह गाड़ी का बैलेंस खो बैठे और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी. चश्मदीदों ने एक्सीडेंट को लेकर क्या बताया? ऋषभ पंत का जब एक्सीडेंट हुआ, तब वहां कुछ लोगों ने उनका वीडियो भी बनाया. लेकिन सबसे पहले एक बस ड्राइवर उनके पास पहुंचा, जिसने जलती गाड़ी में से ऋषभ पंत को गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें आग से दूर ले गए. बस ड्राइवर सुशील कुमार ने अपनी बस रोकी थी और इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस को बुलाया. ऋषभ पंत को यहां लोगों ने पहंचाना भी नहीं था, जो वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया तब उसमें इतनी ही जानकारी दे रहे थे कि एक शख्स का यहां एक्सीडेंट हो गया है. लेकिन करीब पहुंचने पर उन्हें पहचान पाए और खुद ऋषभ ने लोगों को अपनी पहचान बताई. जिसके बाद मदद पहुंची और उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्लिक करें: ICU में हैं ऋषभ पंत, BCCI भी बनाए हुए है पूरी नज़र, जानें स्टार क्रिकेटर का ताजा हेल्थ अपडेट
क्या खतरे से बाहर हैं ऋषभ, कहां-कहां लगी चोट? टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां पर ही उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा ऋषभ के इलाज पर नज़र रखी जा रही है, उनकी मां भी यहां पहुंच गई हैं. अभी ऋषभ पंत को शिफ्ट करने की कोई चर्चा नहीं है, बोर्ड और अस्पताल वक्त-वक्त पर मेडिकल बुलेटिन जारी कर सकते हैं. अस्पताल और बीसीसीआई द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, ऋषभ पंत के माथे पर दो कट हैं और उनके घुटने में चोट लगी है. ऋषभ पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है. ऋषभ पंत स्थिर हैं. ऋषभ पंत के पीठ पर स्क्रैच के काफी निशान हैं, उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. बीसीसीआई और डॉक्टर्स ने क्या कहा है? एक्सीडेंट के बाद जिस अस्पताल में ऋषभ पंत को सबसे पहले भर्ती कराया गया, वहां उनका इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई हैं और इसकी आगे जांच करनी होगी. उन्होंने कहा कि जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया तब वह पूरी तरह से होश में थे और मैने उनसे बात भी की, वह घर जाकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘उनके सिर में चोट लगी है, लेकिन मैने टांके नहीं लगाए. मैंने उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाने को कहा जहां प्लास्टिक सर्जन उन्हें देख सके. एक्स रे में पता चला है कि कोई हड्डी नहीं टूटी है. दाहिने घुटने में चोट है और वह कितनी गंभीर है, इसका पता एमआरआई या आगे जांच से चलेगा.’ डॉक्टर के मुताबिक, लिगामेंट की चोट ठीक होने में दो से छह महीने लगते हैं. उन्होंने कहा कि पंत की पीठ पर बड़ा घाव है और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हुई है, वह आग से जलने की चोट नहीं है. डॉक्टर नागर ने कहा, ‘चोट इसलिए लगी क्योंकि वह कार में आग लगते ही खिड़की तोड़कर बाहर कूद गया. पीठ के बल गिरने से उसकी चमड़ी छिल गई लेकिन वह आग से जलने की चोट नहीं है और गंभीर भी नहीं है.’
क्लिक करें: काश! शिखर धवन की कही बात मान लेते ऋषभ पंत... तो नहीं हो पाता ऐसा हादसा! भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा भी ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर विस्तृत बयान जारी किया. बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा कि ऋषभ पंत को एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बोर्ड पूरी तरह से परिवार और अस्पताल के संपर्क में है और उसे बेस्ट से बेस्ट इलाज दिलाने की कोशिश चल रही है. बीसीसीआई के मुताबिक, ऋषभ पंत के माथे पर दो कट हैं और उनके घुटने में चोट लगी है. ऋषभ पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है. ऋषभ पंत स्थिर हैं और उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवांस्ड AI तकनीक से लैस चश्मा पेश किया है. इस चश्मे का इस्तेमाल परेड के दौरान कई पुलिसकर्मी करेंगे जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और किसी भी खतरे का तुरंत पता चल जाएगा. यह तकनीक सुरक्षा बलों को असामान्य परिस्थिति का जल्द से जल्द अहसास कराएगी जिससे तेज और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी.

लखनऊ की पुरानी जेल रोड पर कश्मीरी मेवा विक्रेता परेशान हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग विक्रेताओं पर जबरन देशभक्ति का नारा लगाने का दबाव डालते हुए उन्हें वहां से हटाने की धमकी देते देखे जा सकते हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है और कश्मीरी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है. देखें रिपोर्ट.

आंध्र प्रदेश सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर विचार कर रही है. मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के कानून का अध्ययन कर रही है, क्योंकि कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया कंटेंट को सही ढंग से समझने में सक्षम नहीं होते और इससे उनकी मानसिक सेहत व सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत योजना 'मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. योजना में 2,350 से अधिक बीमारियों का इलाज कवर है.







