
Rehan Ahmed Visa Issue, IND vs ENG: पाकिस्तानी मूल के प्लेयर रेहान अहमद को भारतीय एयरपोर्ट पर क्यों रोका? इंग्लैंड ने मानी अपनी गलती
AajTak
भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 मुकाबलों के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस के लिए अबु धाबी लौट गई थी. मगर अब तीसरे मैच के लिए राजकोट पहुंच गई है.
Rehan Ahmed Visa Issue, IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम एक बार फिर भारत लौट आई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. शुरुआती 2 मुकाबलों के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
दूसरा मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम प्रैक्टिस के लिए अबु धाबी लौट गई थी. मगर अब तीसरे मैच के लिए राजकोट पहुंच गई है. मगर इसी दौरान इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिनर रेहान अहमद को वीजा कारणों से राजकोट एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था.
दरअसल, पाकिस्तानी मूल के रेहान अहमद के पास सिंगल एंट्री वीजा ही था. इसी कारण उनको एयरपोर्ट पर रोका गया था. राजकोट एयरपोर्ट पर इंग्लिश क्रिकेटर रेहान अहमद को 2 घंटे से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल वीजा की कार्रवाई की. इसके बाद अस्थायी वीजा पर रेहान अहमद को जाने दिया गया.
दो दिन में इंग्लैंड बोर्ड को करनी होगी वीजा प्रोसेस
मगर अब इसी मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर अपनी गलती मान ली है. उन्होंने कहा, 'अबू धाबी से भारत लौटने पर हमें बताया गया कि रेहान अहमद के वीजा में दिक्कत है. उनके पास पर्याप्त दस्तावेज मौजूद नहीं हैं. राजकोट एयरपोर्ट पर स्थानीय अधिकारियों ने मामले को सुलझाया, जिससे रेहान को अस्थायी वीजा पर टीम के साथ जाने में मदद मिली. आने वाले दिनों में सही वीजा जारी किया जाएगा. वह तीसरे टेस्ट से पहले बाकी टीम के साथ तैयारी जारी रखेंगे.'
इस मामले में बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'इंग्लैंड टीम को अगले दो दिन में फिर से वीजा प्रोसेस की सलाह दी गई है.' बता दें कि रेहान ने मौजूदा सीरीज के दोनों मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 36.37 की औसत से आठ विकेट लिए हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











