
Redmi 11 Prime 5G Review: अच्छी बिल्ट क्वालिटी और दमदार बैटरी वाला सस्ता 5G फोन
AajTak
Redmi 11 Prime 5G Review: रेडमी ने हाल में ही एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. यह एक एंट्री लेवल 5G डिवाइस है, जिसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. अगर आप बजट 5G फोन खरीदना चाहते हैं, तो ये फोन आपकी लिस्ट में हो सकता है. आइए जानते हैं ये फोन किन लोगों के लिए है?
एक बजट स्मार्टफोन खरीदते वक्त आप किन बातों पर ध्यान देते हैं. मसलन कैमरा अच्छा हो, बैटरी ठीक चले और परफॉर्मेंस सही मिल जाए. ऐसा ही एक स्मार्टफोन Redmi ने लॉन्च किया है. अच्छी बात ये है कि कंपनी का ये फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको एक सधा हुआ प्रोसेसर, स्टैंडर्ड डिस्प्ले और दमदार बैटरी मिलती है.
हम बात कर रहे हैं Redmi 11 Prime 5G की. पिछले कुछ दिनों से हम इस फोन को यूज कर रहे हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एंट्री लेवल यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. अगर आप 4G फोन से 5G में अपग्रेड करने के लिए एक बजट फोन पर विचार कर रहे हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. रिव्यू से पहले एक नजर डालते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स पर.
डिस्प्ले- 6.58-inch की FHD+ स्क्रीन
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर
कैमरा- 50MP + 2MP रियर, 8MP फ्रंट कैमरा
बैटरी- 5000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












