
Realme Watch S Review: बजट में स्टाइलिश स्मार्टवॉच
AajTak
Realme ने भारत में पिछले साल दिसंबर के अंत में अपनी Realme Watch S सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत दो मॉडल्स Realme Watch S Pro और Realme Watch S को लॉन्च किया गया था.
Realme ने भारत में पिछले साल दिसंबर के अंत में अपनी Realme Watch S सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत दो मॉडल्स Realme Watch S Pro और Realme Watch S को लॉन्च किया गया था. Watch S एक एफोर्डेबल स्मार्टवॉच है, तो वहीं Pro मॉडल थोड़ा है. हमने इस नई सीरीज के बेसिक मॉडल का कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं. इसकी कीमत भारतीय बाजार में 4,999 रुपये रखी गई है. डिजाइन, डिस्प्ले एंड बिल्ड क्वालिटी: इस वॉच का डायल सर्कुल शेप में है. इसका फ्रेम मेटल का है और स्ट्रैप सिलिकॉन का बना हुआ है. मेटल फ्रेम वाला होने के बावजूद ये काफी लाइटवेट है. इसका बैक पैनल काफी सिंपल है और यहां केवल आपको सेंसर्स ही नजर आएंगे. वहीं, डायल में राइट की तरफ यहां दो फिजिकल बटन दिए गए हैं. डिफॉल्ट तौर पर एक से मेन्यू ओपन होता है और दूसरे से स्पोर्ट्स मोड्स. इसका सिलिकॉन स्ट्रैप भी काफी सॉफ्ट है. ये वॉच ब्लैक कलर के स्ट्रैप के साथ आपको मिलेगा. हालांकि, आप चाहें तो ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज कलर वाले स्ट्रैप्स भी खरीद सकते हैं.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












