
Realme ने भारत में लॉन्च किए नए पर्सनल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स, कीमत 1,299 रुपये से शुरू
AajTak
Realme ने भारत में अपने नए पर्सनल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. ये प्रोडक्ट्स Beard Trimmer, Beard Trimmer Plus और Hair Dryer हैं.
Realme ने भारत में अपने नए पर्सनल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. ये प्रोडक्ट्स Beard Trimmer, Beard Trimmer Plus और Hair Dryer हैं. इन प्रोडक्ट्स के साथ के साथ कंपनी ने पर्सनल केयर और ग्रूमिंग कैटेगरी में एंटर किया है. Realme Beard Trimmer और Beard Trimmer Plus की कीमत क्रमश: 1,299 रुपये और 1,999 रुपये रखी गई है. Realme Hair Dryer की भी कीमत भारत में 1,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इन प्रोडक्ट्स को 5 जुलाई से रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. कंपनी ने कहा है कि इन्हें जल्द ही ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. Realme Beard Trimmer, Beard Trimmer Plus, Hair Dryer के फीचर्सMore Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












