
Realme के तीन नए बजट स्मार्टफोन्स भारत में कल होंगे लॉन्च, जानें इनमें क्या होगा खास
AajTak
Realme C20, Realme C21 और Realme C25 को भारत में कल यानी 8 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी की C सीरीज वाले नए स्मार्टफोन्स होंगे. कंपनी इन्हें एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च करेगी.
Realme C20, Realme C21 और Realme C25 को भारत में कल यानी 8 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी की C सीरीज वाले नए स्मार्टफोन्स होंगे. कंपनी इन्हें एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च करेगी. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी. आइए जानते हैं इन अपकमिंग फोन्स के बारे में. Realme C20 को जनवरी में वियतनाम में और Realme C21 और Realme C25 को पिछले महीने क्रमश: मलेशिया और इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था. इनमें से सबसे प्रीमियम फोन Realme C25 होगा. इन अपकमिंग फोन्स के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर पेज भी बनाया गया है. यहां जारी किए गए पेज में तीनों ही स्मार्टफोन्स के मेजर स्पेसिपिकेशन्स, डिजाइन और कलर ऑप्शन्स के बारे में बताया गया है. हालांकि, इन्हें पहले ही दूसरे देशों में लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इनके फीचर्स हमें पहले ही मालूम हैं.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












