
Ravindra Jadeja-CSK: रवींद्र जडेजा ने क्यों हटाए CSK से जुड़े पोस्ट, क्या रिश्ता खत्म? अब आया टीम का बयान
AajTak
क्या चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? ये सवाल इसलिए फिर चर्चा में है, क्योंकि रवींद्र जडेजा ने सीएसके से जुड़े कुछ पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम से हटा दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग भले ही अभी नहीं चालू हो, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सीएसके के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ पोस्ट डिलीट किए हैं, ये सभी सीएसके से जुड़े हुए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएसके और रवींद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. हालांकि, इस तरह की खबरों पर अब चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बयान आया है. सीएसके के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी ANI को कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की पोस्ट हटाना उनका (रवींद्र जडेजा) का निजी फैसला है, लेकिन हमारी तरफ से सबकुछ ठीक है कुछ भी गड़बड़ नहीं है.
सीएसके और रवींद्र जडेजा के बीच आईपीएल 2022 के बाद से ही अनबन की खबरें आ रही हैं. इस साल रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था, उसके बाद जब प्रदर्शन अच्छा नहीं हुआ तब बीच में ही उन्हें हटा दिया गया. इसके बाद चोट की वजह से रवींद्र जडेजा आईपीएल से बाहर हो गए थे.
इस बार सात जुलाई को जब महेंद्र सिंह धोनी का बर्थडे था, तब रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर कोई इससे जुड़ा पोस्ट नहीं किया था. ऐसे में चीज़ों को जोड़ा जाने लगा कि एमएस धोनी, सीएसके और रवींद्र जडेजा के बीच चीज़ें ठीक नहीं हैं. हालांकि, अभी इससे जुड़ा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि रवींद्र जडेजा इस वक्त टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जिसमें रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












