
Ravindra Jadeja and Rohit Sharma: जब जडेजा ने चीता देखकर निकाली आवाजें, रोहित हो गए थे नाराज, बोले- मुक्का मारने का मन था...
AajTak
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घूमने-फिरने का काफी शौक है. एक बार साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान जडेजा साथी खिलाड़ियों के साथ जंगल सफारी पर गए थे. हालांकि उस सफारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने ऐसी हरकत की थी, जिससे रोहित शर्मा नाराज हो गए थे.
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा काफी सुर्खियों में हैं. रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसके चलते बवाल मच गया था. अनिरुद्ध सिंह ने इस इंटरव्यू में बेटे रवींद्र जडेजा और उनकी MLA पत्नी रिवाबा पर कई संगीन आरोप लगाए. इसके बाद जडेजा का भी रिएक्शन आया था.
...जब जडेजा की इस हरकत से नाराज हुए रोहित
वैसे रवींद्र जडेजा मैदान और बाहर दोनों ही जगह अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. जडेजा को घूमने-फिरने का भी काफी शौक है. साल 2017-18 के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान जडेजा जंगल सफारी पर गए थे. जडेजा के साथ रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और उनकी फैमिली भी जंगल सफारी पर गए थे. हालांकि उस सफारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने ऐसी हरकत की थी, जिससे रोहित नाराज हो गए थे.
रोहित शर्मा ने उस सफारी को याद करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, 'जडेजा के साथ कहीं नहीं जाना चाहिए. जडेजा चीते को देखते ही आवाजें निकालने लगा, जो अपने शिकार को खा रहे थे. मैंने बोला भाई ये क्या कर रहा है, हमलोग जंगल में हैं. अगर चीतों को पता चला तो हमें उठाकर ले जाएंगे. जडेजा के शोर मचाने के बाद चीते हमारी ओर देखने के लिए मुड़े. उस वक्त मेरे दिमाग में क्या चल रहा था, ये तो मैं ही जानता हूं. मैं जडेजा को तब गुस्से से देख रहा था और मेरा मन हो रहा था कि उसे मुक्का मारूं. लेकिन फिर मैंने सोचा कि अभी शांत रहना जरूरी है.'
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए रवींद्र जडेजा की भारतीय टीम में वापसी हुई है, लेकिन उनकी भागीदारी मेडिकल टीम से फिटनेस की मंजूरी के बाद भी हो पाएगी. यानी जडेजा भले ही टीम में लौटे हों, मगर उनका खेलना तय नहीं है. जडेजा को इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था. उधर श्रेयस अय्यर भी इंजरी के चलते टीम का पार्ट नहीं हैं, जबकि विराट कोहली ने बाकी के मैचों से भी ब्रेक लिया है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












