
Ravindra Jadeja: चेन्नई सुपर किंग्स का पार्ट बने रहेंगे रवींद्र जडेजा! टीम मैनेजमेंट ने ट्रेड करने से किया इनकार
AajTak
रवींद्र जडेजा आईपीएल के आईपीएल के अगले सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पार्ट बने रहेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके प्रबंधन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रवींद्र जडेजा को रिलीज या ट्रेड करने की कोई योजना नहीं है. आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा की कप्तानी में अपने आठ में से छह गेम गंवाए थे.
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2022 काफी निराशाजनक रहा था. 15वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रवींद्र जडेजा को कप्तान भी बनाया था, लेकिन जडेजा कप्तानी में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बाद एमएस धोनी को फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी. बाद में जडेजा चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए थे.
आईपीएल 2022 के बाद से सीएसके मैनेजमेंट और रवींद्र जडेजा के बीच कथित मतभेद की खबरें आ रही थीं. जडेजा ने भी सीएसके जुड़े कई पोस्ट डिलीट कर दिए थे, जिसके बाद इस बात की अटकलें तेज हो गईं कि स्टार ऑलराउंडर को या तो किसी दूसरी टीम से ट्रेड कर दिया जाएगा या ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया जाएगा. यहां तक यह खबर भी चल रही थी कि जडेजा और शुभमन गिल के लिए सीएसके और गुजरात टाइटन्स के बीच आपस में ट्रेड हो सकता है.
सीएसके ने ट्रेड करने से किया मना
हालांकि अब सीएसके फैन्स के लिए अच्छी खबर सामना आ रही है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सीएसके प्रबंधन ने ये स्पष्ट कर दिया है कि रवींद्र जडेजा टीम के साथ बने रहेंगे और उनके रिलीज या ट्रेड करने की कोई योजना नहीं है. सीएसके मैनेजमेंट का मानना है कि जडेजा यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में से एक हैं. यह भी पता चला है कि गुजरात टाइटन्स ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को में ट्रेड कर आर साई किशोर को टीम में लेना चाहती थी, लेकिन सीएसके ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
क्लिक करें- बुमराह इन... उमेश यादव आउट, दूसरे टी20 में ये हो सकती है भारत-AUS की प्लेइंग-11
2012 से सीएसके के साथ हैं जडेजा

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











