
Ratan Tata-Shantanu Naidu: रतन टाटा की दो सबसे खास बातें, जानिए उनके 'यंग फ्रेंड' से
AajTak
रतन टाटा (Ratan Tata) के असिस्टेंट शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) कहते हैं कि टाटा रोजाना काफी लोगों की मदद करते हैं और फिर उसे भूल जाते हैं. बकौल शांतनु टाटा वादा करने के बाद किसी भी हाल में उसे पूरा करते हैं.
देश के बड़े उद्योगपति और टाटा संस (Tata Sons) के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) के असिस्टेंट शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) का एक इंटरव्यू चर्चा में है. इस इंटरव्यू में 28-वर्षीय शांतनु ने रतन टाटा के दो प्रमुख सिद्धांतों का खुलासा किया है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












