
Ranji Trophy 2022: बीच मैच में ड्रामा, खराब पिच बताकर नहीं खेली टीम, फिर अंपायर ने लिया ये फैसला
AajTak
भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022 में एक नया विवाद सामने आया है. दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम की पिच को लेकर बवाल हुआ है. इस पिच पर दो दिन में दो पारियां हो चुकीं. तीसरी पारी भी शुरू हो गई थी. तेज गेंदबाजों की मददगार इस पिच को डेंजर बताते हुए पंजाब की टीम ने मैच खेलने से इनकार कर दिया...
Ranji Trophy 2022: हाल ही में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में एक टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें रनों का अंबार लग गया था. मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी. मगर मुकाबले के बाद उस पिच की जमकर आलोचना हुई. आईसीसी ने भी उसे खराब पिच की रेटिंग दी थी. मगर इस मुकाबले से हटकर भारतीय घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खराब पिच के कारण एक मैच को ही रोक दिया गया.
यह मामला दिल्ली से सामने आया है. यहां करनैल सिंह स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी में ग्रुप-डी के तहत रेलवे और पंजाब के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. मैच के दो दिन में ही पहले पंजाब की टीम 162 रनों पर सिमट गई. इसके बाद रेलवे की टीम भी 150 रनों पर ढेर हो गई.
दो दिन में ही दोनों टीमों की पहली पारी हुई
इसके बाद मैच के दूसरे दिन (21 दिसंबर) पंजाब की टीम अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरी तो उसने 18 रनों पर अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए. इसके बाद दूसरे दिन लंच का समय हुआ, तो पंजाब की टीम ने मैच ही खेलने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि यह पिच खेलने लायक ही नहीं है. यह डेंजर पिच है, जिस पर मैच शुरू नहीं होगा. इस पिच पर सिर्फ तेज गेंदबाजों को ही मदद मिल रही थी. बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते दिखाई दे रहे थे.
इस पूरे मामले में अंपायर ने कमाल संभाली और उन्होंने पहले पंजाब टीम को मनाने की कोशिश की. जब बात नहीं बनी, तो अंपायर ने मैच को रोक दिया. उन्होंने कहा कि अब इसके आगे तीसरे दिन का खेल गुरुवार को ही शुरू होगा. मगर उस समय पिच एकदम नई और फ्रेश रहेगी. यानी अब यह मैच एक फ्रेश पिच पर शुरू होगा.
Today’s matches 🏏#RanjiTrophy Punjab vs Railways -Day 2 ✅ #VijayMerchant - U16 PunjabU16 vs PondicherryU16 -Day 1 ✅ Keep supporting #TeamPunjab🔥#pca #pcanews #punjabcricket #PunjabTeam #RanjiTrophy #RLWvPUN#PCAU16Team #u16cricket #PunjabU16Team #CAPvPUN @BCCIdomestic pic.twitter.com/NGwa45KUTm

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











