
Ramiz Raja: 'कप्तान' इमरान खान के बाद अब रमीज राजा की बारी, PCB के चेयरमैन पद से दे सकते हैं इस्तीफा
AajTak
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कुर्सी छिन जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा अपनी कुर्सी भी छोड़ सकते हैं. वह जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमेन पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
पाकिस्तान (Pakistan) में जारी राजनीतिक भूचाल से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी खुद को नहीं बचा पाया. शनिवार देर रात इमरान खान (Imran Khan) के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) भी इस्तीफा दे सकते हैं.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान खान के पद छोड़ने के बाद रमीज राजा भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का पद छोड़ने का मन बना रहे हैं. रमीज राजा ने पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन का पद संभाला था.
रमीज राजा जल्द देंगे इस्तीफा
ऐसा माना जाता है कि इमरान खान से बेहतर संबंधों की बदौलत ही रमीज राजा को पिछले साल यह पद मिला था. सूत्रों की मानें तो रमीज राजा ने नेशनल एसेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाने के बाद अपने करीबी लोगों से चेयरमैन पद छोड़ने को लेकर चर्चा की है.
रमीज राजा दुबई में ICC की एक मीटिंग में शामिल होने के बाद अपने पद से इस्तीफा सौंप सकते हैं. रमीज राजा अभी दुबई में ही मौजूद हैं.
पाकिस्तान में हुए राजनीतिक बदलाव के बाद माना जा रहा है कि अगले हफ्ते से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रमीज राजा को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ही इस पद पर नियुक्त किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रमीज राजा के नेतृत्व में लगभग 6 महीने ही काम किया. इसी बीच पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान में ही 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी-20 मुकाबले की सीरीज भी खेली है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












