
R Ashwin On Concussion Substitute: 'कन्कशन' विवाद में रविचंद्रन अश्विन की एंट्री, फैसले पर उठाए सवाल, बोले- क्या हम आईपीएल...
AajTak
क्रिकेट के खेल में यदि किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान सिर या आंख में चोट लगती है, तो कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल लागू होता है. हालांकि सब्स्टीट्यूशन लाइक फॉर लाइक होना चाहिए. हर्षित राणा एक तेज गेंदबाज हैं, जबकि शिवम दुबे बैटिंग ऑलराउंडर हैं.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे टी20 में 15 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त ले ली. पुणे टी20 में हर्षित राणा बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट मैदान पर उतरे, जिसे लेकर बवाल मच गया. हर्षित बैटिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह मैदान पर आए और कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए.
अश्विन ने मैच अधिकारियों पर उठाए सवाल
तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल और जेमी ओवर्टन को आउट करके मैच का रुख बदल दिया. बताते चलें कि शिवम दुबे को बल्लेबाजी के दौरान सिर में चोट लग गई थी, जिसके चलते हर्षित को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मौका मिला. अब इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की एंट्री हो गई है. अश्विन ने कहा कि खेल देखकर ऐसा लगा, मानो यह आईपीएल मैच हो. अश्विन ने मैच ऑफिशियल्स के फैसले पर सवाल उठाए.
आर. अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'खेल समाप्त हो गया. भारत ने घरेलू मैदान पर एक और सीरीज जीत ली. यह मुकाबला कैसा था? यह आईपीएल की तरह था. सुपरसब भी मौजूद था और गेम इम्पैक्ट प्लेयर के साथ खेला गया. पूरी चर्चा इस बात पर है कि हर्षित राणा शिवम दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर कैसे आए.'
उन्होंने आगे बताया, 'क्या हम भूल गए कि यह एक इंटरनेशनल मैच था. क्या हम आईपीएल मैच खेल रहे हैं? मैं समझ सकता हूं. ऐसा पहले भी हो चुका है. कैनबरा में रवींद्र जडेजा को कन्कशन हुआ और युजवेंद्र चहल बतौर सब्स्टीट्यूट बुलाए गए. मुझे यह समझ में नहीं आता. कम से कम पहले तो जडेजा की जगह चहल आए थे, जो स्पिनर के बदले स्पिनर था.'
आर. अश्विन कहते हैं, 'यहां हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह लाया गया. इसमें भारतीय या इंग्लिश टीम की कोई भूमिका नहीं है. अगर टीम में कोई नहीं है, तो आप कह सकते हैं कि हर्षित राणा थोड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं और शिवम दुबे थोड़ी गेंदबाजी कर सकते हैं. इसलिए हमने उन्हें लाया. रमनदीप सिंह जैसे प्लेयर बाहर बैठे थे, मुझे समझ नहीं आया.'

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.








