
Praveen Kumar Accident: इस भारतीय क्रिकेटर का मेरठ में एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान
AajTak
Praveen Kumar accident Update: पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार मेरठ में एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए. उनकी कार की टक्कर ट्रक से हो गई. प्रवीण कुमार अपनी स्विंग गेंदबाजी से अपने दौर में कहर मचा चुके हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
Praveen Kumar accident Meerut Update: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रहे प्रवीण कुमार मेरठ में एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए. उनकी कार की टक्कर तेज रफ्तार ट्रक से हो गई. यह हादसा मेरठ में जेल चुंगी के पास हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कार में बेटा भी मौजूद था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार को यूपी के मेरठ में हुआ. घटना मंगलवार शाम 4 बजे की है, तब प्रवीण अपनी लैंड रोवर डिफेंडर कार से पांडव नगर इलाके से आ रहे थे. इसी दौरान कमिश्नर आवास के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई.
हादसे में प्रवीण कुमार की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उनका बेटा दोनों दुर्घटना में सुरक्षित हैं. इसके बाद मौके पर सिविल लाइन पुलिस तुरंत पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चालक अमरोहा का रहने वाला पवन बताया गया है. उसने बताया कि वह सामान्य गति से ट्रक को चला रहा था, तभी पीछे से आई कार ने कम जगह में ओवरटेक करने की कोशिश की. इसी कारण कार ट्रक से लग गई.
ऐसा रहा प्रवीण कुमार का करियर...
प्रवीण कुमार ने खेल के फॉर्मेट यानी टेस्ट मैच, वनडे और टी-20 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. 68 वनडे मैचों में, प्रवीण कुमार ने 5.13 की इकोनॉमी और 36.02 की स्ट्राइक रेट से 77 विकेट लिए, उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/31 रही. वहीं 6 टेस्ट में उन्होंने 27 विकेट लिए. 10 टी-20 में उनके नाम 8 विकेट रहे. पंत का भी हुआ था पिछले साल एक्सीडेंट
एक साल से भी कम समय में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब कोई भारतीय क्रिकेट स्टार किसी बड़े सड़क हादसे में बच गया है. पिछले साल 30 दिसंबर को अल सुबह ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट रूड़की के पास गुरुकुल नारसन इलाके में हुआ था. कार खुद ऋषभ पंत चला रहे थे. हालांकि, आसपास के लोगों की सजगता के कारण भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चमत्कारिक ढंग से बच गए थे. पंत की लग्जरी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी और उसमें आग लग गई थी.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












