
Poco M4 Pro 4G की लॉन्च डेट कन्फर्म, मिलेगा गेमिंग प्रोसेसर और 64MP कैमरा, जानिए खास बातें
AajTak
Poco M4 Pro 4G Launch Date: पोको जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है. यह फोन किफायती ऑप्शन तलाश रहे यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आइए जानते हैं Poco M4 Pro 4G की खास बातें.
Poco M4 Pro 5G के बाद अब कंपनी इसका 4G वेरिएंट लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसे कन्फर्म कर दिया है. स्मार्टफोन 28 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा. बता दें कि ब्रांड ने पिछले हफ्ते ही इसका 5G वेरिएंट लॉन्च किया है, जो चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 5G का रिब्रांडेड वर्जन है. इसके अलावा Poco M4 Pro 4G के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में आएगा. With all the MADNESS by our side, what if we say, you're about to experience the most electrifying smartphone? It's time to #StepUpUrFun - #POCOM4Pro Launching on 28th February, 7 PM on @Flipkart#POCOIndia #MadeOfMad pic.twitter.com/JVbHDFvXNs

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












