
PNB Fraud Case: भगोड़े Mehul Choksi की 'घर वापसी' और करीब? Dominica की सरकार ने किया ये फैसला
Zee News
भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डोमिनिका सरकार ने उसे लेकर बड़ा फैसला लिया है.
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक के हजारों करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी कर भारत से भागे आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डोमिनिका (Dominica) की सरकार ने चोकसी को अपने देश में घुसा 'प्रतिबंधित आप्रवासी' (Prohibited Immigrant) घोषित कर दिया है. डोमिनिका के गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, मेहुल चोकसी ने देश के पासपोर्ट और इमिग्रेशन एक्ट का उल्लंघन किया. वह गलत तरीके इस्तेमाल करके देश में घुसा. इसलिए उसे पासपोर्ट एक्ट के तहत 'प्रतिबंधित आप्रवासी' घोषित कर दिया गया है.More Related News
