
PMO बना सेवा तीर्थ, राजपथ कर्तव्य पथ... मोदी सरकार की नेम चेंज पॉलिसी में ये है 'करेक्टेड लिस्ट'
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देशभर में कई सड़कों, सरकारी इमारतों, संस्थानों और शहरों के नाम बदले गए हैं. राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करने से लेकर योजना आयोग को नीति आयोग बनाने तक, सरकार ने कई बड़े नाम परिवर्तन किए हैं.
पिछले कुछ सालों में भारत में कई सड़कों, सरकारी इमारतों, संस्थानों और शहरों के नाम बदले गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इन बदलावों को भारतीय संस्कृति, लोक भावना और कर्तव्य और सेवा की सोच को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है. राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने से लेकर योजना आयोग को नीति आयोग बनाने तक, देशभर में नाम परिवर्तन की यह प्रक्रिया लगातार चर्चा का विषय रही है. अब इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बदलाव यह हुआ है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और उसके आसपास के प्रशासनिक ब्लॉक का नाम ‘सेवा तीर्थ’ रखा गया है.
यह नया परिसर पहले Executive Enclave के नाम से जाना जाता था और सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बनाया गया है. इसी नए भवन परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय स्थित होंगे. नया नाम सेवा तीर्थ इसलिए चुना गया है क्योंकि यह सरकार के कामकाज में 'सेवा की भावना' को प्राथमिकता देने का प्रतीक है. यानी शासन केवल सत्ता और अधिकार के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा और कल्याण के लिए है.
चर्चा में रहा नाम परिवर्तन पिछले कुछ वर्षों में भारत में कई सड़कों, सरकारी इमारतों, संस्थानों और शहरों के नाम बदले गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इन बदलावों को गुलामी के दौर की पहचान से बाहर निकलने और भारतीय संस्कृति, लोक भावना और कर्तव्य की सोच को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है. राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने से लेकर योजना आयोग को नीति आयोग बनाने तक, देशभर में नाम परिवर्तन की यह प्रक्रिया लगातार चर्चा में रही है. सड़कें, सरकारी इमारतें, शहर या संस्थान कई जगहों पर पुराने नामों की जगह नए नाम रखे गए हैं.
1. राजपथ- कर्तव्य पथ (2022) दिल्ली का ऐतिहासिक राजपथ अब कर्तव्य पथ कहलाता है. यह बदलाव जनसेवा और कर्तव्य को प्राथमिकता देने के विचार से किया गया.
2. 7 रेस कोर्स रोड - लोक कल्याण मार्ग (2016) प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास अब लोक कल्याण मार्ग के नाम से जाना जाता है. यह नाम जनता के कल्याण का प्रतीक माना गया.
3. योजना आयोग - नीति आयोग (2015) आजादी के बाद बना योजना आयोग समाप्त कर नीति आयोग बनाया गया. इसका उद्देश्य राज्यों को साथ लेकर नीति बनाना है.

झारखंड के खूंटी में आदिवासी समाज के प्रभावशाली नेता और 22 गांवों के पारंपरिक मुखिया सोमा मुंडा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जमीन विवाद को लेकर रची गई इस साजिश में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि दो शूटर अभी फरार हैं. सोमा मुंडा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

महाराष्ट्र के नागपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. हिंगना इलाके में एक बंगले से चल रही इस अवैध यूनिट पर छापेमारी के दौरान करीब 24.67 लाख की नकली शराब, कच्चा माल और मशीनें बरामद की गईं. इस मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोंगल के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने तमिल संस्कृति के प्रति अपने अनुभव साझा किए और बताया कि पिछले वर्ष उन्हें तमिलनाडु के प्राचीन गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में पूजा-अर्चना करने का मौका मिला. प्रधानमंत्री मोदी ने इस त्योहार को प्रकृति, परिवार और समाज के बीच सामंजस्य स्थापित करने वाला पर्व बताया. सुनिए.

भारतीय नौसेना लक्षद्वीप में बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही है जिसका उद्देश्य दूरस्थ इलाकों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. इस शिविर का उद्घाटन नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने किया जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समारोह को संबोधित किया. यह चिकित्सा शिविर व्यापक जांच, मोतियाबिंद सर्जरी, एवं मुफ्त दवाओं जैसी कई विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिससे वहां के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं.









