
बोरीवली में चुनाव से पहले सियासी तूफान! पैसे बांटने के आरोप पर MNS-भाजपा आमने-सामने
AajTak
बोरीवली ईस्ट के वार्ड नंबर 14 में चुनावी माहौल उस वक्त गरमा गया जब MNS ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. देर रात हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. MNS और भाजपा दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं, भाजपा उम्मीदवार सीमा शिंदे ने आरोप खारिज कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुंबई के बोरीवली ईस्ट के वार्ड नंबर 14 में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर खुलेआम पैसे बांटने का गंभीर आरोप लगाया है. आरोपों के बाद इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई और देर रात हंगामे की स्थिति बन गई.
बीती रात कथित तौर पर महानगरपालिका चुनाव (BMC) को लेकर पैसे बांटे जाने की सूचना मिलने पर MNS कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया. विवाद बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: अगला 36 घंटा तय करेगा कि मुंबई का बॉस कौन? BMC के लिए वोटिंग कल, 25 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
MNS का तीखा हमला, ऑडियो क्लिप होने का दावा
इस मामले में MNS के जनरल सेक्रेटरी नयन कदम ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सच में विकास हुआ है, तो फिर वोट के लिए पैसे बांटने की जरूरत क्यों पड़ रही है. नयन कदम ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार के पति सरकारी कर्मचारी हैं, इसके बावजूद वह खुलेआम चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को MNS कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, उसके बारे में बताया गया कि किसी का जन्मदिन है और वह डिनर पर आया है. लेकिन वहां कोई बर्थडे बॉय मौजूद नहीं था और न ही कोई यह बताने को तैयार था कि जन्मदिन किसका था. नयन कदम ने भाजपा की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा की आइडियोलॉजी पर काम करने वाली यह कैसी मराठी महिला है.

झारखंड के खूंटी में आदिवासी समाज के प्रभावशाली नेता और 22 गांवों के पारंपरिक मुखिया सोमा मुंडा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जमीन विवाद को लेकर रची गई इस साजिश में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि दो शूटर अभी फरार हैं. सोमा मुंडा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

महाराष्ट्र के नागपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. हिंगना इलाके में एक बंगले से चल रही इस अवैध यूनिट पर छापेमारी के दौरान करीब 24.67 लाख की नकली शराब, कच्चा माल और मशीनें बरामद की गईं. इस मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.











