
Phil Simmons: 'मैं खिलाड़ियों से भीख नहीं...', विंडीज के कोच फिल सिमंस का छलका दर्द
AajTak
हाल में ही में विंडीज को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. अब टी20 विश्व कप से पहले विंडीज टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है. आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे स्टार प्लेयर्स टी20 लीग को तवज्जो देते आए हैं ऐसे में विंडीज टीम अपनी बेस्ट इलेवन नहीं उतार पाती है.
कैरेबियाई देशों के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के बजाय फ्रेंचाइजी लीग खेलने पर ज्यादा तवज्जो देते हैं. अब इसे लेकर वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टीम की ओर से खेलने के लिए उन्हें देश के खिलाड़ियों से भीख मांगनी चाहिए. वेस्टइंडीज के ज्यादातर क्रिकेटर या तो फ्रेंचाइजी लीग में खेल रहे हैं या फिर चोटिल हैं, जिससे क्रिकेट विंडीज (CWI) को आगामी टी20 विश्व कप के लिये सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.
फिल सिमन्स ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'इससे दुख होता है. इसके लिए कोई और तरीका नहीं है. लेकिन आप क्या कर सकते हैं? मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों से अपनी देश के टीम से खेलने के लिए भीख मांगनी चाहिए. मुझे लगता है कि अगर आप वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं तो खुद को उपलब्ध कराएं.'
जिंदगी बदल चुकी है: सिमंस
उन्होंने कहा, 'जिंदगी बदल गई है. अब खिलाड़ियों के पास विभिन्न देशों में खेलने के मौके हैं और अगर वे वेस्टइंडीज के बजाय उसे चुनते हैं तो स्थिति ऐसी ही रहने वाली है.' अनुपस्थित खिलाड़ियों की सूची काफी लंबी है. आंद्रे रसेल ने खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया है क्योंकि रसेल फिलहाल सुनील नरेन के साथ द हंड्रेड में खेल रहे हैं.
विंडीज का हालिया प्रदर्शन खराब
वहीं इविन लुईस और ओशाने थॉमस फिटनेस टेस्ट के लिए नहीं आए, जबकि शेल्डन कॉट्रेल, फैबियन एलन और रोस्टन चेस इंजरी के चलते बाहर हैं. हाल में ही में वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. अब टी20 विश्व कप से पहले विंडीज टीम के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को आजमाने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ महज तीन मैचों की सीरीज बची है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











