
PCB Chairman Ramiz Raja: 'खुद पद छोड़ दें रमीज राजा, वरना पाकिस्तान सरकार हटा देगी'
AajTak
पाकिस्तान में नई सरकार आई है, तो उसका असर पीसीबी पर भी दिख रहा है. पाकिस्तान के एक नेता ने दावा किया है कि अगर रमीज राजा खुद पीसीबी चेयरमैन का पद नहीं छोड़ते हैं, तो सरकार उन्हें हटा सकती है.
पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हो चुका है, इमरान खान की जगह अब शहबाज़ शरीफ प्रधानमंत्री बने हैं. इसका असर अब वहां के क्रिकेट बोर्ड पर भी दिखने लगा है, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के नेता राणा मसूद ने बयान दिया है कि सरकार कुछ दिनों में रमीज़ राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा देगी. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, राणा मसूद जो खेल मंत्री रह चुके हैं उन्होंने बयान दिया है कि रमीज़ राजा को खुद ही पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, वरना पाकिस्तानी सरकार अगले कुछ दिनों में उन्हें पद से हटा देगी. रमीज़ राजा को इमरान खान की सरकार ने अगस्त 2021 में पीसीबी का चेयरमैन बनाया था. लेकिन जब से इमरान खान की सरकार गई है, तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे थी रमीज़ राजा की छुट्टी होने वाली है. राणा मसूद बोले कि जिस वक्त इमरान सरकार चली गई, रमीज राजा को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. क्योंकि नई सरकार अभी कई तरह के कामों में उलझी है, इसी वजह से इस मसले पर तुरंत फैसला नहीं हो पाया है. लेकिन इसका भी निर्णय लिया जाएगा.
बता दें कि रमीज़ राजा से कुछ वक्त पहले जब इस्तीफा देने पर सवाल हुआ था, तब उन्होंने कहा था कि नई सरकार ने उन्हें पद पर बने रहने को कहा है. ऐसे में इस बयान पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे. क्योंकि लगातार यह रिपोर्ट्स आ रही थीं कि नजम सेठी पीसीबी के प्रमुख बन सकते हैं, जिनके शहबाज़ शरीफ से बेहतर संबंध रहे हैं.
अगर रमीज़ राजा की बात करें तो उनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान का दौरा किया. जबकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने ऐन मौके पर अपना दौरा रद्द कर दिया था. रमीज राजा की ओर से भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड-पाकिस्तान की टी-20 सीरीज़ का प्रस्ताव रखा गया था, जो रद्द हो गया था.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












