
Pathum Nissanka: श्रीलंकाई क्रिकेटर ने दोहरा शतक जड़कर मचाई सनसनी, रोहित शर्मा भी पीछे छूटे
AajTak
पथुम निसंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 210 रनों की नाबाद पारी खेली है. निसंका ने सिर्फ 136 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया. निसंका वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
श्रीलंकाई क्रिकेटर पथुम निसंका ने इतिहास रच दिया है. निसंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार (9 फरवरी) को पल्लेकेल में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में नाबाद 210 रन बनाए. निसंका ने 139 गेंदों की पारी में 20 चौके और आठ सिक्स लगाए हैं. निसंका वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं.
इससे पहले श्रीलंका की ओर से वनडे इंटरनेशनल में सर्वोच्च पारी खेलने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम था. जयसूर्या ने साल 2000 में भारत के खिलाफ साल 2000 में शारजाह के मैदान पर 189 रनों की पारी खेली थी. यानी निसंका ने जयसूर्या का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Pathum Nissanka becomes the first-ever Sri Lanka batter to score a Men's ODI double hundred 🎉#SLvAFG pic.twitter.com/1VxXk664SQ
25 साल के पथुम निसंका वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दसवें बल्लेबाज हैं. भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल ये कारनामा कर चुके हैं. वहीं विदेशी बल्लेबाजों में निसंका के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), फखर जमां (पाकिस्तान), मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.
वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक: 200 * सचिन तेंदुलकर, 2010 219 वीरेंद्र सहवाग, 2011 209 रोहित शर्मा, 2013 264 रोहित,शर्मा, 2014 215 क्रिस गेल, 2015 237* मार्टिन गुप्टिल, 2015 208 * रोहित शर्मा, 2017 210* फखर जमां, 2018 210 ईशान किशन, 2022 208 शुभमन गिल, 2023 201* ग्लेन मैक्सवेल, 2023 210* पथुम निसंका, 2024
इस मामले में रोहित-सहवाग भी पीछे छूटे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










