
Pat Cummins on Perth Test: 'टीम इंडिया से ज्यादा हम पर...', पर्थ टेस्ट से पहले खौफ में कंगारू कप्तान, बोले- नकल ना करें
AajTak
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
Australian captain Pat Cummins Pre-match press conference: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुक्रवार (22 नवंबर) से पर्थ में शुरू हो रही है. ऑस्ट्रेलिया की नजरें पिछली दो सीरीज में मिली हार का बदला चुकता करने पर लगी होंगी. मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) जोरदार होने वाली है. इस दौरान उन्होंने माना कि BGT में उनकी टीम पर ज्यादा प्रेशर है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि टीम के खिलाड़ियों को नकल करने की जरूरत नहीं है.
कमिंस ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा,‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से काफी चुनौतीपूर्ण होती है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज तो और भी प्रतिस्पर्धी होगी.’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर दबाव होगा जो भारत से पिछली चार टेस्ट सीरीज हार चुकी है.
उन्होंने कहा,‘अपनी धरती पर खेलते समय हमेशा दबाव रहता है भारत की टीम काफी प्रतिभाशाली है और यह अच्छी चुनौती होगी, लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं.’ उन्होंने कहा,‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना शानदार होगा. भारतीय टीम बहुत अच्छी है, लेकिन हमारी तैयारी भी पक्की है.’
कमिंस ने यह भी कहा कि नए बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर की नकल करने की बजाय अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा. वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली.
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह ने दिखाए सख्त तेवर, कोहली-रोहित पर क्या कहा?

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












