
Palmistry: हथेली का तिल पैसा बरसाएगा या मान-हानि कराएगा, ऐसे जानें शुभ-अशुभ संकेत
Zee News
हथेली (Palm) में अलग-अलग जगह बने तिल (Mole) जिंदगी पर अलग-अलग असर डालते हैं. इनमें से कुछ शुभ (Auspicious) होते हैं और कुछ जिंदगी (Life) में परेशानियां लाते हैं.
नई दिल्ली: व्यक्ति के शरीर (Body) पर बने तिल (Mole) सामान्य निशान नहीं होते हैं, बल्कि वे कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देते हैं. शरीर के हर हिस्से में बने तिल का अलग मतलब होता है. चूंकि हाथ की रेखाओं (Hand Lines) के जरिए भविष्य, स्वभाव, पैसे की स्थिति आदि का पता चलता है, लिहाजा हथेलियों पर बने तिल (Mole) सबसे ज्यादा खास होते हैं. आइए जानते हैं हथेली में किस जगह पर बना तिल क्या संकेत देता है.
मान्यता है कि बाईं हथेली में तिल हो तो जातक बहुत खर्चीला होता है. ऐसे लोगों को पैसा सोच-समझकर खर्च करना चाहिए. वहीं दाएं हाथ का तिल जातक को अमीर बनाता है. इन लोगों को पैसे के साथ-साथ जीवन में खुशियां भी बहुत मिलती हैं. इसके अलावा हथेली की अन्य जगहों पर तिल होने के अलग मतलब होते हैं.
