
Pakistn Cricket: रमीज की छुट्टी, बाबर का एक्शन... पाकिस्तान क्रिकेट में क्यों नहीं थम रहा बवाल?
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पाकिस्तानी टीम को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला और रमीज राजा की छुट्टी हो गई.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय मुश्किलों के दौर से गुजर रही है. चाहे बाबर आजम की टीम के हालिया प्रदर्शन की बात करें या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हुए ताजा उठापटक की. दोनों ही चीजों ने पाकिस्तान क्रिकेट को एक तरह से गर्त में ढकेल दिया है. पाकिस्तान टीम के लिए इस साल दो बड़े टूर्नामेंट्स एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका था लेकिन दोनों में टीम फाइनल में जरूर पहुंची, लेकिन चैम्पियन नहीं बन पाई.
पाकिस्तान की शर्मनाक हार
फिर पाकिस्तानी फैन्स को उस समय गहरा आघात पहुंचा जब इंग्लिश टीम ने बाबर ब्रिगेड को 3-0 से हरा दिया. पाकिस्तान टीम के लिए भी यह हार दिल तोड़ने वाली रही क्योंकि टेस्ट इतिहास में उसे पहली बार अपने घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. यही नहीं ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान ने अपने घर पर लगातार चार टेस्ट मैच गंवाए. इंग्लैंड से पहले उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी आखिरी टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. शर्मनाक हार के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल की शुरुआत हुई.
रमीज राजा आउट... सेठी IN
पाकिस्तान सरकार ने इस हार के बहाने सबसे पहले रमीज राजा पर एक्शन लिया. रमीज राजा की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से छुट्टी कर दी गई. रमीज की जगह नजम सेठी को पीसीबी का नया चीफ नियुक्त किया गया. इस दौरान पाकिस्तान सरकार ने अगले चार महीनों तक क्रिकेट का संचालन करने के लिए नजम सेठी की अगुवाई में 14 सदस्यीय पैनल की नियुक्ति के साथ ही 2019 में लागू किए गए संविधान को भी रद्द कर दिया.
क्लिक करें- रमीज राजा की बगावत! बोले- दुनिया के सामने उठाऊंगा मुद्दा

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












