
Pakistan Team Babar Azam: बाबर आजम ने की रमीज राजा की बोलती बंद, बोले- एक दिन में नहीं बदल सकते
AajTak
पाकिस्तान टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश से हार झेलनी पड़ी है. सीरीज के दौरान ही पाकिस्तान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने टेस्ट में भी टी20 प्लेयर खिलाने की बात कही थी. इस पर बाबर आजम ने कहा कि एक हफ्ते में या एक दिन में कोई चेंज नहीं कर सकते हैं.
Pakistan Team Babar Azam: इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में पाकिस्तान टीम को टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने उसे टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तान का अपने ही घर में सूपड़ा साफ हो गया. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मचा हुआ है.
इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा और टीम के कप्तान बाबर आजम आमने-सामने आ गए हैं. रमीज राजा ने अपने एक इंटरव्यू में इंग्लैंड के बैजबॉल गेम से प्रभावित होकर कहा था कि वह भी बाबर आजम को सलाह देंगे कि टेस्ट में भी टी20 के ही खिलाड़ी खिलाएं, जिससे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम की परफॉर्मेंस और गेम आक्रामक बने.
रमीज राजा को इस तरह दिया बाबर ने जवाब
रमीज राजा की यह बात जब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को बताई गई, तो उन्होंने सरेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही रमीज राजा के खिलाफ बयान दाग दिया. उन्होंने कहा कि यह सब बदलाव एक हफ्ते में या एक दिन में कोई चेंज नहीं कर सकते हैं. इसके लिए समय चाहिए होता है. बाबर का यह बयान कराची में तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद आया.
पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी हलचल, PCB चीफ रमीज राजा को किया गया बर्खास्त
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने पूछा कि हमारे रमीज राजा ने सरेआम कहा है कि हम टेस्ट में भी टी20 की तरह खेलेंगे. यदि ऐसा होता है, तो टी20 के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर कैसे ठहर पाएंगे. साथ ही अजहर अली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए भी रास्ता बंद हो जाएगा?

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












