
Pakistan Team Analysis: 9 महीने पहले लगी ठोकर... फिर भी नहीं संभली पाकिस्तान टीम, जानिए दुर्गति के बड़े कारण
AajTak
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान टीम बाहर हो गई है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम सुपर-8 में क्वालिफाई नहीं कर सकी है. उसे टूर्नामेंट में अमेरिका से भी हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान टीम के लिए पिछले 9 महीनों से एकदम बुरा दौर चल रहा है. एक बार फिर PCB बड़ी गलती करने जा रहा है, जानिए क्या है मामला...
Pakistan Team Analysis: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों काफी स्ट्रगल करती नजर आ रही है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी पाकिस्तान टीम बाहर हो गई है. खराब प्रदर्शन के कारण टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई है. ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है.
पाकिस्तान टीम के लिए पिछले 9 महीनों से एकदम बुरा दौर चल रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही अमेरिकी टीम ने भी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. बाबर ब्रिगेड भारतीय टीम के खिलाफ 120 रनों का टारगेट तक चेज नहीं कर सकी.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
9 महीनों से चल रहा दुर्गति का सिलसिला
ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान टीम के साथ यह सब एकदम शुरू हुआ है या फिर उसे संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला. बता दें कि पाकिस्तान टीम की इस दुर्गति का सिलसिला 9 महीने पहले यानी पिछले साल अक्टूबर में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 से शुरू हुआ है.
बाबर की कप्तानी में ही वनडे वर्ल्ड कप खेला था, तब पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. तब पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने भी करारी शिकस्त दी थी. इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम में बड़ी सर्जरी की. बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से हटा दिया. इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन आफरीदी को टी20 का कप्तान बनाया गया था.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












