
Pakistan Cricket Team: बाबर आजम की टेस्ट कप्तानी जाना तय! पाकिस्तानी कोच की भी हो सकती है छुट्टी
AajTak
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबर आजम को टेस्ट कप्तानी से हटाया जा सकता है. वहीं, हेड कोच सकलैन मुश्ताक भी अपना पद छोड़ सकते हैं.
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. देखा जाए तो पाकिस्तानी क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब उसे अपने घर पर लगातार चार टेस्ट मैच में हार का सामना पड़ा है. इंग्लैंड से पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मच चुकी है.
बाबर-सकलैन पर गिर सकती है गाज
बुधवार (21 दिसंबर) को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चैयरमैन पद से हटा दिया गया था. अब पाकिस्तान टीम के हेड कोच सकलेन मुश्ताक भी अपना पद छोड़ सकते हैं. वहीं, बाबर आजम को टेस्ट कप्तानी से हटाया जा सकता है. पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि पूर्व ऑफ स्पिनर सकलेन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बाद पद छोड़ सकते हैं.
सूत्र के मुताबिक बाबर आजम, सकलेन और चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने पीसीबी के बर्खास्त चेयरमैन रमीज राजा को बताया कि आखिर क्यों पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाई. चयनकर्ताओं को मंगलवार को कराची टेस्ट खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए टीम की घोषणा करनी थी, लेकिन रमीज राजा के निर्देश पर बुधवार को टीम का ऐलान किया गया.
क्लिक करें- बाबर आजम ने की राजा की बोलती बंद, बोले- एक दिन में नहीं बदल सकते
सूत्र ने कहा, 'गद्दाफी स्टेडियम में रमीज राजा के कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने भी हिस्सा लिया. लगभग तीन घंटे चली बैठक में टीम, चयन मामलों, कप्तानी और सकलेन को लेकर चर्चा की गई. बाबर ने रमीज राजा से कहा कि तीन मुख्य तेज गेंदबाजों शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की चोट के कारण उनकी योजनाओं को नुकसान पहुंचा और गेंदबाजी काफी कमजोर हुई, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाज आसानी से रन बना पाए.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












