
Pak Vs Wi: मुल्तान वनडे में आया ‘तूफान’, मास्क-चश्मा लगाने पर मजबूर हुए वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी
AajTak
पाकिस्तान ने वनडे सीरीज़ में वेस्टइंडीज़ को 3-0 से मात दे दी है. मुल्तान में खेले गए आखिरी वनडे में आंधी-तूफान आ गया, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई.
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू मैदान पर जारी वनडे सीरीज़ पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. सीरीज़ का आखिरी मैच 12 जून को मुल्तान में खेला गया, यहां पर पाकिस्तान ने D/L मेथड से जीत दर्ज की. इस मैच में बाधा भी आई, क्योंकि जब दोनों टीमें मैदान पर थीं उस वक्त ज़बरदस्त आंधी-तूफान आया. खिलाड़ियों को अपना बचाव करने के लिए मास्क और चश्मा पहनना पड़ा. मुल्तान में आए आंधी-तूफान की वजह से मैदान में विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी, ऐसे में मैच को कुछ देर के लिए रोक भी दिया गया था.
🇵🇰: 155-5 after 33 overs Play stopped due to dust storm 🌪️#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/TTPiSgV9s5
अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 269 का स्कोर बनाया. इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने शानदार 62 रनों की पारी खेली, जबकि लंबे वक्त के बाद कप्तान बाबर आज़म स्कोर नहीं कर पाए. बाबर आज़म ने सिर्फ 1 ही रन बनाया.
पाकिस्तान ने इस सीरीज़ में 3-0 से जीत दर्ज की है. सिर्फ तीन ही वनडे खेलने आई वेस्टइंडीज़ टीम को यहां पर बुरी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की ओर से सीरीज़ में कप्तान बाबर आज़म ने इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल था.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











