
PAK Team T20 WC: टीम इंडिया के भरोसे पाकिस्तान... बाबर ब्रिगेड को डरा रहा होगा ये खौफनाक रिकॉर्ड
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम का सफर मुश्किल हो चुका है. अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के सहारे की जरूरत है. पाकिस्तानी फैन्स चाहेंगे कि भारत 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीकी टीम को हरा दे. यदि अफ्रीकी टीम भारत से हार जाती है तो पाकिस्तान की उम्मीदें जग सकती हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम को पहले मैच में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. तब उसे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत ने मेलबर्न में आयोजित मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया था. पाकिस्तान को अब साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं. यदि पाकिस्तान इन तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर भी लेता है तो भी उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का नहीं होगा.
भारत के जीत की दुआ करेंगे PAK फैन्स!
दरअसल पाकिस्तान को सभी तीनों मैच जीतने के साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका या जिम्बाब्वे अपने तीन में से दो मैच हार जाए. यदि साउथ अफ्रीका या जिम्बाब्वे ने दो-दो मैच जीत लिए तो फिर पाकिस्तान दोनों को पछाड़ नहीं पाएगा क्योंकि बाबर ब्रिगेड तीन मुकाबले जीतकर छह अंक तक ही पहुंच सकती है. ऐसे में पाकिस्तानी फैन्स चाहेंगे कि भारत 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका को हरा दे. यदि साउथ अफ्रीका भारत से हार जाता है तो पाकिस्तान की उम्मीदें जग सकती हैं.
जहां साउथ अफ्रीकी टीम को अब भारत, पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं. वहीं जिम्बाब्वे को भारत, नीदरलैंड और बांग्लादेश का मुकाबला करना है. ऐसे में पाकिस्तान चाहेगा कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दो-दो मुकाबले हार जाए. हालांकि यह सब आसान नहीं रहने वाला है. देखा जाए पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भारत की भी ऐसी ही स्थिति थी और लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद भी वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका था.
ऑस्ट्रेलिया में कभी टी20 नहीं जीत पाया पाकिस्तान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











