PAK का तालिबान को सपोर्ट, अफगानी जमीन से आतंकी खतरा... 10 प्वाइंट्स में जाने कैसे बढ़ गई भारत की चिंता
AajTak
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल समेत विभिन्न शहरों की सड़कों पर अफरातफरी का माहौल है. एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति है और लोग जल्द से जल्द अफगानिस्तान छोड़ देना चाहते हैं.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल समेत विभिन्न शहरों की सड़कों पर अफरातफरी का माहौल है. एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति है और लोग जल्द से जल्द अफगानिस्तान छोड़ देना चाहते हैं. देश में एक बार फिर से तालिबान के कब्जे से कोहराम जैसी स्थिति है. सरकारी दफ्तरों पर तालिबानियों का कब्जा हो गया है. तालिबानी अब गाड़ियों को रोककर उनकी तलाशी ले रहे हैं.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.