
Painful Urination: पेशाब के दौरान होने वाले दर्द के पीछे होते हैं ये 3 कारण, महिलाएं जरूर पढ़ें
Zee News
Dysuria Causes: महिलाओं को पेशाब करते हुए अगर गंभीर दर्द व जलन की दिक्कत हो रही है, तो उसके पीछे ये कारण हो सकते हैं.
पेशाब के जरिए हमारा शरीर वेस्ट मटेरियल व टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है. लेकिन कभी-कभी महिलाओं को पेशाब करते हुए गंभीर दर्द, जलन या असहजता का सामना (Painful Urination) करना पड़ सकता है. यह समस्या काफी गंभीर होती है, जिसे Dysuria भी कहा जाता है. अगर आपको या आपकी किसी जानकार महिला को यह समस्या हो रही है, तो उसके पीछे निम्नलिखित 3 कारण हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
More Related News
