
On This Day: जब रोहित शर्मा ने खेली थी 264 रनों की ऐतिहासिक पारी, बनाया था विश्व रिकॉर्ड
AajTak
रोहित ने 100 गेंदों में अपना शतक लगाया लेकिन उसके बाद वह श्रीलंकाई गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने 125 गेंदों में 150, 151 बॉल में 200 और 166 गेंदों में 250 रनों का आंकड़ा छू लिया. कोहली के साथ तीसरी विकेट की साझेदारी में ज्यादातर समय दोनों खिलाड़ियों की बराबर हिस्सेदारी थी.
टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का काफी दमदार रिकॉर्ड रहा है और वह अबतक इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक जड़ चुके हैं. इसी कड़ी में रोहित ने साल 2014 में आज (13 नवंबर) के दिन श्रीलंका के खिलाफ ईडेन गार्डेंस में 264 रनों की यादगार पारी खेली थी. यह वनडे इंटरनेशनल में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. 2⃣6⃣4⃣ Runs 1⃣7⃣3⃣ Balls 3⃣3⃣ Fours 9⃣ Sixes#OnThisDay in 2014, @ImRo45 set the stage on fire 🔥 🔥 & registered the highest individual score in the ODIs. 🔝 👏 #TeamIndia Let's revisit that sensational knock 🎥 🔽

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











