
O2 Cure Hulk Review: जानिए ये एयर प्यूरिफायर कैसा परफॉर्म करता है
AajTak
O2 Cure Hulk Review: इस एयर प्यूरिफायर की खासियत ये है कि इसमें कई फीचर्स हैं. ह्यूमिडिफायर फीचर आपके लिए अच्छा साबित होगा और ये सही से काम भी करता है.
कोरोना वायरस महामारी से इस समय पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे में लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है. भारत में एयर पल्यूशन की स्थिति किसी छुपी नहीं है. खास कर दिल्ली में हवा काफी खराब और इनडोर एयर पल्यूशन की वजह से सेहत पर भी असर पड़ता है. एयर प्यूरिफायर का ट्रेंड धीरे धीरे बढ़ रहा है और शहरों में लोग एयर प्यूरिफायर खरीद रहे हैं. O2cure स्वदेशी कंपनी है जो पर्सनल और कमर्शियल एयर प्यूरिफायर बनाती है. इस कंपनी का O2 cure Hulk एयर प्यूरिफायर का हमने रिव्यू किया है. लगभग दो महीने इसे यूज करने के बाद आपको बताते हैं कि इस एयर प्यूरिफायर में क्या खास है. कमियां क्या हैं और खूबियां क्या हैं. इसे आपको बता दें कि इसे दिल्ली की हवा में टेस्ट किया गया है जहां आम तौर पर PM की मात्रा अधिक होती है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












