
NZ vs PAK Semifinal T20 WC: 'मैं उन्हें पसंद करता हूं लेकिन...', धीमी बैटिंग के चलते ट्रोल हुए केन विलियमसन
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने काफी धीमी बैटिंग की और 42 बॉल पर महज 46 रन बना पाए. इस धीमी पारी के लिए केन विलियमसन को काफी ट्रोल किया जा रहा है. कुछ फैन्स का मानना है कि विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट की तरह बैटिंग की.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में आयेजित हुआ. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 152 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी इनिंग्स के दौरान ही तेजी से रन बनाने के लिए जूझते रहे. कप्तान केन विलियमसन ने तो काफी धीमी बैटिंग की और 42 बॉल पर महज 46 रन बना पाए. उन्हें शाहीन आफरीदी ने बोल्ड किया.
धीमी बैटिंग के चलते केन विलियमसन को खूब ट्रोल किया जा रहा है. कुछ फैन्स का मानना है कि विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट की तरह बैटिंग की. किसी ने केन की पारी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें काफी शानदार एवं कूल क्रिकेचर बताया. वहीं एक फैन ने लिखा कि केन विलियमसन को मैं पसंद करता हूं लेकिन आज नहीं. एक ने लिखा कि विलियमसन इस टूर्नामेंट के सबसे बेकार कप्तान हैं.
Kane Williamson was slow even by today's test standards!
Nothing is cooler and more attractive than a big comeback and today he is Kane Williamson....He just nailed it at big stage...what a comeback- 46 off 42 balls🔥😍 #NZvPAK pic.twitter.com/sW8j0XfTWw
इस पार्टनरशिप के दौरान केन विलियमसन तो रन बनाने के लिए जूझते दिखाई दिए और उन्होंने सिर्फ एक चौका और एक छक्का लगाया. वो तो शुक्र हो डेरिल मिचेल का जिन्होंने थोड़ी तेज बैटिंग करते हुए 35 बॉल पर नाबाद 53 रन बनाए, जिसके चलते कीवी टीम चार विकेट पर 152 रन बना पाई. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा दो और नवाज ने एक विकेट लिया.
Kane Williamson 2022, easily the worst tournament for a captain in WT20.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










