
Nvidia CEO ने बताया PM मोदी को दूसरों से आगे, कहा- 6 साल पहले कही थी ये बात
AajTak
Nvidia CEO जेन्सेन हुआंग (Jensen Huang) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे लीडर्स से आगे बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 6 साल पहले उनसे AI पर बात की थी, जबकि उस वक्त कोई भी AI पर चर्चा नहीं कर रहा था. हाल में Nvidia CEO भारत आए हुए थे जहां उन्होंने भारत के लिए खास AI मॉडल लॉन्च किया है और रिलायंस के साथ करार भी किया है.
Nvidia CEO जेन्सेन हुआंग ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे लोगों से काफी आगे हैं. उन्होंने बताया है कि 6 साल पहले जब कोई भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बात नहीं करता था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे अपनी कैबिनेट को AI पर जानकारी देने के लिए कहा था.
जेन्सेन हुआंग हाल में बताया, 'लगभग 6 साल पहले, जब मैं पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था, तब उन्होंने मुझे अपनी कैबिनेट से मिलने और उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताने के लिए कहा था.' उन्होंने ये जानकारी हाल में रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी से बातचीत के दौरान दी है.
उन्होंने कहा, 'मैं आश्चर्यचकित था. ये पहला मौका था जब किसी गवरमेंट लीडर ने मुझे अपनी कैबिनेट को इस विशेष विषय (AI) पर बात करने के लिए कहा.' Nvidia CEO ने बताया कि वो आश्चर्यचकित इसलिए थे क्योंकि उस वक्त कोई भी AI पर बात नहीं कर रहा था.
यह भी पढ़ें: भारत कैसे बनेगा AI हब? Nvidia CEO ने बताया सीक्रेट, रिलायंस के साथ हुई डील
हुआंग ने बताया कि जब वो आखिरी बार भारत आए थे, तब PM मोदी ने उनसे काफी गहरी बात कही थी. प्रधानमंत्री ने हुआंग से उस वक्त कहा था कि भारत को इंटेलिजेंस के लिए डेटा आउटसोर्स करने बजाय अपना AI मैन्युफैक्चर करना चाहिए.
हाल में ही Nvidia CEO ने इंडिया टुडे से बातचीत में भी यही बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भारत के पास डेटा और लोग हैं. भारत को कहीं और सॉफ्टवेयर बिल्ट करके भारत लाने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें यहां पर ही (भारत में) इंटेजिलेंस मैन्युफैक्चर करनी चाहिए और फिर उसे एक्सपोर्ट करना चाहिए.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












