
Nokia ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन्स, चार कैमरा के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, जानिए कीमत
AajTak
नोकिया ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो एंट्री लेवल बजट में आते हैं. Nokia C110 और Nokia C300 दोनों ही स्मार्टफोन कम बजट में आते हैं. इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. एक फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर दिया है. वहीं दूसरे में MediaTek प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन की कीमत और खास फीचर्स.
More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












