
Netflix लॉन्च कर सकता है 'N-Plus' सब्सक्रिप्शन सर्विस, जानें इसके बारे में
AajTak
Netflix एक प्रीमियम 'N-Plus' सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च कर सकता है. इस सर्विस के जरिए पॉडकास्ट, कस्टम टीवी शोज प्ले लिस्ट और बिहाइंड द सीन कंटेंट्स का एक्सेस ऑफर किया जा सकता है.
Netflix एक प्रीमियम 'N-Plus' सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च कर सकता है. इस सर्विस के जरिए पॉडकास्ट, कस्टम टीवी शोज प्ले लिस्ट और बिहाइंड द सीन कंटेंट्स का एक्सेस ऑफर किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने कुछ यूजर्स को सर्वे भेजा था. इसमें उन्हें बताया कि कंपनी क्यों इस आइडिया को एक्सप्लोर कर रही है और यूजर्स से उनका इंटरेस्ट भी जानना चाहा. Protocol के रिपोर्टर Biz Carson का नाम उन कुछ लोगों में शामिल है, जिन्हें NetfliX का N-Plus रिसीव हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस सर्विस को डिस्क्राइब करते हुए लिखा था 'एक फ्यूचर ऑनलाइन स्पेस जहां अपनी पसंद के नेटफ्लिक्स शोज के बारे में ज्यादा जान पाएंगे. साथ ही उनसे जुड़ी हुई बातें भी आपको पता चलेंगी.' मिली जानकारी के मुताबिक, इस सर्विस में पॉडकास्ट, यूजर जनरेटेड प्लेलिस्ट, हाउ-टॉस और बिहाइंड द सीन जैसे कंटेंट्स मिलेंगे. N-Plus मेंबर्स संभवत: कस्टम प्लेलिस्ट क्रिएट और शेयर भी कर पाएंगे. साथ ही सर्वे में लोगों से भी ये भी पूछा गया था कि किसी टीवी शो के म्यूजिक सुनने और इससे प्लेलिस्ट कर सकने के बारे में क्या सोचते हैं.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












