
Naseem Shah PAK vs ENG Test: 'मुझे मारने के चक्कर में हैं', पाकिस्तानी युवा गेंदबाज नसीम शाह ने पत्रकार से पूछ लिया अजीब सवाल
AajTak
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी रावलपिंडी टेस्ट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई है. ऐसे में पिच को लेकर पाकिस्तान बोर्ड को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा ही सवाल पूछ लिया, तो पाकिस्तानी युवा गेंदबाज नसीम शाह ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया...
Naseem Shah PAK vs ENG Test: पाकिस्तान टीम अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच एक दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जा रहा है, जिसमें बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई है. इस तरह की बल्लेबाजी देखने के बाद अब रावलपिंडी की पिच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
पाकिस्तान के ही पूर्व दिग्गज शाहिद आफरीदी और शोएब अख्तर ने भी पीसीबी की जमकर आलोचना ही है. इसी बीच पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसी टेस्ट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में नसीम शाह से एक पत्रकार ने अजीब सवाल किया.
इस सवाल के जवाब नसीम ने मजाकिया अंदाज में पत्रकार से ही पूछ लिया कि मुझे मारने के चक्कर में हैं. हालांकि इस दौरान कॉर्डिनेटर ने पत्रकार को रोकना चाहा, लेकिन पत्रकार अपने अनुभव का हवाला देते हुए कहने लगा कि उनका सवाल पूरा सुनिए. उनका मतलब कुछ ओर है. पत्रकार और कॉर्डिनेटर के बीच चल रही बहस को नसीम ने ही शांत कराया और कहा कि उन्हें सवाल करने दें.
पत्रकार ने फैसलाबाद की पिच का उदाहरण दिया
दरअसल, वीडियो में पत्रकार रावलपिंडी की पिच को लेकर सवाल कर रहा था. उसने अपने सवाल में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज डेनिस लिली से जुड़े एक पुराने वाकये का भी जिक्र किया. पत्रकार ने कहा, 'यह पिच ठीक उसी तरह है, जैसी कुछ सालों पहले फैसलाबाद की थी. उस वक्त गेंदबाज डेनिस लिली ने गेंदबाजी कराते हुए कहा था कि मैं मर जाऊं तो मुझे इस विकेट (पिच) पर दफन किया जाए. क्या आप समझते हैं कि ऐसी ही विकेट थी.'
नसीम ने पूछा- मुझे भी मारने के चक्कर में हैं

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












