
Mukesh Kumar, Ind vs Aus: सूर्या-रिंकू नहीं... ये खिलाड़ी रहा टीम इंडिया की जीत का असली हीरो, कंगारुओं को यूं बांधा
AajTak
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम की जीत के असली हीरो तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रहे. जहां एक तरफ भारतीय टीम के बाकी गेंदबाज गेंद से महंगे साबित हुए, वहीं मुकेश कुमार ने कंगारू बल्लेबाजों को बांधे रखा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 26 नवंबर (रविवार) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा.
विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की जीत के बाद ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह की काफी चर्चा हो रही है. हो भी क्यों न... इन तीनों खिलाड़ियों ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन मैच के आंकड़े देखें तो टीम इंडिया की जीत के असली हीरो तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रहे. इस मैच में जहां एक तरफ भारतीय टीम के बाकी गेंदबाज गेंद से महंगे साबित हुए, वहीं मुकेश कुमार ने कंगारू बल्लेबाजों को बांधे रखा.
Captain Suryakumar Yadav's first match as #TeamIndia Captain presented an additional challenge 😉 How well does SKY remember his match-winning knock? 🤔 WATCH 🎥#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/X9fLNQEqjw
मुकेश के आगे पस्त हुए डेविड-स्टोइनिस
मुकेश कुमार ने चार ओवरों के स्पैल में महज 29 रन दिए, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया पारी के आखिरी ओवर में तो मुकेश ने महज 5 रन खर्च किए. उस ओवर में सेट बल्लेबाजों टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने बड़े शॉट्स खेलने की भरसक कोशिश की, लेकिन मुकेश की चतुराई भरी गेंदबाजी ने दोनों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. मुकेश का वो आखिरी ओवर मैच में नतीजे के लिहाज से काफी अहम रहा. साथ ही यह भारत की जीत में एक बड़ा फैक्टर साबित हुआ.
ऐसा रहा मुकेश का आखिरी ओवर 19.1 ओवर- 0 रन (टिम डेविड) 19.2 ओवर- 1रन (टिम डेविड) 19.3 ओवर- 1 रन (मार्कस स्टोइनिस) 19.4 ओवर- 1 रन+ नो बॉल (टिम डेविड) 19.4 ओवर- 1 रन (मार्कस स्टोइनिस) 19.5 ओवर- 0 रन (टिम डेविड) 19.6 ओवर- 0 रन (टिम डेविड)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










